"नई उम्मीदों के साथ
नए साल का आगाज़ कुछ यूं करे कि
सपने नए बुने ज़रूर पर
पुराने ख़ाब भी पीछे ना छूटे
गलतियाँ पिछली दोहराये नहीं और
कदम नए सोच समझके उठाए
चिंता अपनों की करे पर
दामन ख़ुद का भी न छूटे
दोस्त नए हो या पुराने
बस यारियां यूँ ही बरकरार रहे
मन ख़ुश रहे और तन तंदुरस्त रहे
नए साल की नई ऊर्जा के साथ
आपका जीवन ख़ुशियाँ और सुकून
से भरा रहे ऐसी शुभकामनाएँ
©Dips Writeups
"