-:School Wala Pyar:-
उसके-मेरे रस्ते बदल गए
भविष्य के सपने सो गए
दोस्ती गहरी थी फिर भी
दिल ना जाने कब भर गए
अब उस दोस्ती में मिट्टी जम गई
किया उसको याद तो वो मुझसे रम गई
दोस्ती, चाहत में बदल गई परंतु
अब क्या फ़ायदा देर बहुत हो गई
करता रहूं उसकी तारीफें, मैं ना थकूं
करता रहूं संग सफ़र, मैं ना रुकूं
बस अब वक्त की चाल में चलेंगे
दोस्ती करो तो चले आना
क्योंकी मोहब्बत में अब मैं ना झुकूं
©Naresh K Chouhan
#NightRoad