महकती शाम तुम हो मेरे साथ
जादू भरी तुम्हारी आँखें
कितनी प्यारी है तुम्हारी बातें
सुनकर मैं मुस्कुराता
तुम्हारा दीवाना हो जाता
दिल को रोक नहीं पता
धड़कनों को रफ्तार मिल जाता
साँसें मेरी तेज हो जाती
बातें तुम्हारी फिर भी खत्म ना होती
मेरी ऐसी हालत देख
तुम मन ही मन मुस्कुराती
चेहरे पर ये साफ़ मुझे दिखाई देती
©Prabhat Kumar
#प्रभात लाइफ कोट्स