थम ना जाए ये वक्त
जरा रफतार तो तेज कर !!
मिल ना पाए जिन ख्वाबों से
उनसे मुलाक़ात का वक्त तो तय कर !!
अनमोल किस्से भी बन जायेंगे जिंदगी में
जरा कुछ खताएं तो हसीन कर !!
रूठी है तक़दीर तो क्या हुआ
सिद्दत से एक कोशिश तो मनाने की कर !!
इश्क की राहों पे निकले हो
अब जरा इंतजार की हदें तो पार कर !!
दर्द-ए-मोहब्बत के सिर्फ किस्से सुने है
अब इस कहानी में अपना किरदार तो अदा कर !!
©Meenu Dalal@185
#185