मंदिर मस्जिद तो बस गुरूर है
इंसानों का
मंदिर मस्जिद कोई घर थोड़ी है
ईश्वर अल्लाह का
मंदिर मस्जिद अगर घर होते
ईश्वर अल्लाह के
तो ये बे ईमान इंसानों की क्या
ताकत के उन्हें तोड़े या जलाए
या उनके ऊपर चढ़ कर
उनका अपमान कर सके
©FAKIR SAAB(ek fakir)
#good_night apmaan