Unsplash ख्वाब दिखाकर,
क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने?
हम तो थे तुम्हारी हर शाम का हिस्सा न,
क्यूं अब ओ शाम सजाना छोड़ दिया तुमने?
जिन ख्यालों से थी रौनक कभी तुम्हारे दिल की,
क्यूं उन ख्यालों में भी मुझको लाना छोड़ दिया तुमने?
कभी इत्र सा बसा रखा था,
तुमने मुझे अपनी सांसों में,
क्यूं उन सांसों को लेना छोड़ दिया तुमने?
ख्वाब दिखाकर,
आखिर क्यूं ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया तुमने?
©ANURAG
#lovelife Islam killer attitude quotes in english quotes on friendship quotes on love fake friendship quotes in hindi