#चाँद की धरती पे तिरंगा लहराया है
चंदा मामा ने हमें संदेशा भिजवाया है
मेहनत और धैर्य ही सफलता दिलाती है
जीवन के हर मोड़ पे एक कदम आगे बढाती है #Congratulation all of you #Sare jaha Se accha Hindu Sita Hamara🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮
#वैज्ञानिकों को है शत्-शत् नमन ,
जिनके कारण हुई मेहनत सफल
आज का दिन महान बन आया,
भारत ने दुनियाँ में अपना परचम लहराया।