#Nojoto गमें हयात के मरहले में जीकर दिखा दिया मैंने,
देखो तुम्हारे बगैर जीकर दिखा दिया मैंने//१
जो आज अपनों से बेगाने है,अपनी ही करतुते सबब,बस जरा उनको हक का आईना दिखाकर दिखा दिया मैने//२
खूनी रिश्तों के रहते जो बनाते फिरते है,उधार के रिश्ते,अब तलक उनके ही जहनो में रहकर दिखा दिया मैने//३
जो रहा करते थे मेरे जिगरे दयार में कभी,