White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए उपयोगी बात बता रहा हूं मनुष्य के जीवन में कितनी बातें होती हैं जो उसके जनरल में काम आती है या कार्य करती हैं उन्हें लगभग सब मनुष्य एक दूसरे से जान लेते हैं या वंशानुगत समझ लेते हैं उन सब बातों का ज्ञान होते हुए भी यह मनुष्य उनको अपने जीवन में अप्लाई नहीं करता और बार-बार उन्हें गलतियों को दोहराता रहता है जो गलतियां वंशानुगत होती आ रही थी इस विषय में मैं आप सभी मनुष्य से अनुरोध करता हूं की अपनी बुद्धि और अपने विवेक और अपने स्वयं के अनुभवों के आधार पर निर्धारित करना चाहिए कि मेरे लिए क्या अच्छा है क्या बुरा है क्या मुझे करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए अगर सलाह लेनी है तो एक बहुत समझदार सिस्टम तुम्हारे अंदर है जिससे आप सलाह ले सकते हो उसकी सलाह कभी गलत नहीं होती
©Rajinder singh bhati
आपके लिए उपयोगी बात