मेरी कविता _जिंदगी
क्या लिखूं मैं तेरे बारे में जिंदगी
कभी लगता है तुझे जीना आसान,
तो कभी दर्द भरी लगती है राहें,
कभी सुख का प्यारा एहसास है जिंदगी,
तो कभी दुखों की पहचान है जिंदगी,
क्या कहूं मैं तेरे बारे में जिंदगी,
कभी लगता कांटों का ताज है जिंदगी,
तो कभी लगता फूलों का साज है जिंदगी,
मुश्किल वक्त में तूफान है जिंदगी,
तो अच्छे वक्त में एक ऊंची पहचान है जिंदगी,
कभी लगता है अंधेरी रात है जिंदगी,
तो कभी लगता है सूरज का प्रकाश है जिंदगी,
क्यूं बोलूं मैं तेरे बारे में जिंदगी,
कभी अशांत है तू तो कभी ,
सुकून का सच्चा एहसास है तूं,
कभी प्यार का नाम है जिंदगी,
तो कभी नफ़रत की शुरुआत हैं जिंदगी,
कभी गले का हार है जिंदगी......
स्वरचित कविता नाम मीनाक्षी शर्मा
©Meenakshi Sharma
#runaway जिंदगी