✍️आज की डायरी✍️
✍️एक जैसा जहाँ में मौसम नहीं रहता है✍️
बहुत ज़्यादा या कम नहीं रहता है ,
ये वक़्त है साथ हरदम नहीं रहता है ,
बदल जाओ ज़माने के साथ तुम भी ,
एक जैसा जहाँ में मौसम नहीं रहता है।।(१)
हर आदत भी बदल जायेगी एकदिन ,
कुछ चाहत भी बदल जायेगी एकदिन ,
उलझकर रह जाओगे कर्म-भाग्य में तुम,
उम्मीद की आहट बदल जायेगी एकदिन ,
हर जख़्म का यहाँ मरहम नहीं रहता है ।
एक जैसा जहाँ में मौसम नहीं रहता है ।।(२)
गलतियों को तन्हाई में सोचना होता है ,
दिन -रात का चैन फ़िर खोना होता है ,
अपनों के बीच मुस्कुराना मजबूरी है ,
अकेले में बैठ कर फ़िर रोना होता है ,
हरपल साया भी हमदम नहीं रहता है ।
एक जैसा जहाँ में मौसम नहीं रहता है ।।(३)
जो भी हालात हों उन्हें बदलना होगा तुम्हें ,
अपने जज़्बात को काबू करना होगा तुम्हें ,
हौसला हो तो कुछ भी मुमकिन है जहाँ में,
उम्मीदों के साथ बस आगे बढ़ना होगा तुम्हें,
निराशाओं का दौर हर कदम नहीं रहता है ।
एक जैसा जहाँ में मौसम नहीं रहता है ।।(४)
✍️नीरज✍️
©डॉ राघवेन्द्र श्रीवास्तव
#chaandsifarish