White एक साधारण सा लड़का हूँ।
पराइवेट जौब करता हूँ।
मैं तुम्हारे काबिल हूँ या नहीं!
ये सोच आगे नहीं बढ़ पाता हूँ।
खो ना दूं दोस्ती तुम्हारी
इसीलिए कहने से डरता हूँ
की मै तुमसे प्यार करता हूँ।
ऐ टिनऐजर वाला पयार नहीं हमारा
चांद तारे तोड़ने के वादे ना कर पाउंगा
पर ता उम्र चाहुंगा मै तुम्हे और
सारी जिम्मेदारी सिददत से निभाऊंगा।
एक साधारण सा लड़का हूं
तुम से प्यार करता हूँ।
©Milan Sinha
#love_shayari #साधारण_सा_लडका
#milansinhaQuotes #Love #parpose