मेरी बहना प्यारी बहना तुमसा हसीन न कोई,
तुमसा करीब ना कोई तुम हो तो हर खुशी है जीवन में
तुम होतो कोशो दूर हैं गम हमारी खुशियो की खान हों तुम
मां का दूसरा नाम हों तुम पिता की सफलता राज हों तुम
जीवन के हर पथ में, तुम्हारा साथ चाहिए खुशी हों या गम
तुम्हारा विश्वास चाहिए की यू तो हजारों कमियां हैं मुजमे
पर तुमसे से मिली सीख मुझे मजबूत बना देती है
और वक्त के साथ मुझे महफूज बना देती है मेरी बहना राइटर भी हैं
और एक फाइटर भी है जो बातों से जीना सिखाती
हालातो से लड़ना सिखाती परिस्थिति कैसी भी हो वो आगे बढ़ना सिखाती बस से ही खूबियां बहना को
सब रिश्तों से अलग अजब और गजब बना देती हैं।
©–Muku2001
#Quote #sister #SisterLove #Sisters #Behan #Rakhi #rakshabandhan #muku2001 #बहन #बहना