सपने जो रोज़ उदय होते नयन में
एक दिन यथार्थ में वो समक्ष होगें
जो कुछ लिखते कोरे कागजो में
एक दिन वो हर हिदय में अंकित होगें
बस बंधु जो ठान सो कर यथार्थ में
परिणाम सफल या असफल होगें
ये छोड़ तू समय के बहाव में
देखना एक रोज पथ उस ओर होगें
जिस ओर हम चलेगें बहते गीतों में
©Kavitri mantasha sultanpuri
#जिस_ओर_हम_होगें
#KavitriMantashaSultanpuri