"Unsplash मासूम हो भोली हो नादान तो नहीं.
आप इतनी भी अनजान तो नहीं.
देखती हो मुझको फ़ेर लेती हो नज़रे.
आपके के भी दिल में कुछ अरमान तो नहीं.
आओ जिन्दगी में तो ज़िन्दगी भर को आना.
आप भी कुछ दिन के मेहमान तो नहीं.
जानते हों तुम सब हाल मेरे दिल का.
कहीं तुम ही जाना मेरी जान तो नही.
©parwana anasri"