White जिस दिन तुम्हारे कदम डोलेंगे,
समझ लेना हम रहे ही नहीं,
हवा भी मिलेगी जमीं भी मिलेगी,
समझ लेना हम रहे ही नहीं,
आंख जब भी बंद तुम करो,
ख्वाब तेरे मेरे से न मिले तो,
हर मोड़ पर और हर घड़ी में,
जिन्दगी गम में सिमटने लगे तो,
जिस्म में भी जब ये हो कमी,
सांस मध्यम हो धड़कने बढ़े तो,
समझ लेना हम.................!
समझ लेना हम रहे.....!