सच सच बताना...
जितना में तड़पता हूं
तुम्हारी रूह भी मेरे लिए तड़पती है ना?
मेरा कोई दिन तुम्हे याद कर
रोए बिन नहीं गुजरता..
तुम्हारी आंखों से भी मेरे लिए
प्यार की बरसात होती है ना..
आजाओ ना जान वापस
पूरी दुनिया मुझपे हस्ती है..
बोली लगा दी है जिंदगी की अपनी मेने..
खरीद लो फिर मुझे...
मेरी जिंदगी आज भी आपके लिए
उतनी ही सस्ती है..
©Feelmywords....
#Barsaat @Vaani