Unsplash बज़्म महफ़िल हसीं रात सितम तेरा
हसीं बात उसको रिश्ते निभाते देखा
इश्क इज़हार ख़ामोश इल्तिज़ा मेरी
उसके होंठों पे नाम मेरा आते देखा
वो दर्द यार तो छुपाकर भी जी लेता है
आज जख्म ए इश्क उसको भी रोते देखा
जिंदगी रात-भर उसको हंसाते देखा
मेरा किरदार में उसको तो आते देखा
आज़ बिनं ताज बादशाह उसको देखा
मैंने बाँहों में उसके तो बस आते देखा
©vimlesh Gautamhttps://youtube.com/@jindgikafasana6684?si=qDr1CB9JbHPrEa6o
#lovelife