चांदनी रात में, तेरी यादें जगमगाती हैं, दिल की गहराइयों में, मोहब्बत की लौ जलाती हैं।फूलों की खुशबू में, तेरा एहसास बसा है, हर धड़कन में मेरे, तेरा ही नाम लिखा है।तारों की चमक में, तेरा चेहरा नज़र आता है, सांसों की सरगम में, तेरा सुर मिल जाता है।
©poetistic girl
#Moon #LafzOf_Preet #you #me #Love #Life #experience