हेलो एवरीवन मैं श्रेया हूं और मैं यूथ अगेंस्ट इंजस्टिस फाउंडेशन के लिए काम करती हूं यह कविता जो आज मैं आप लोगों के सामने बोलने जा रही हो यह एक आपबीती कहानी है और यह इस सपोर्ट में है कि मैं चाहती हूं कि आने वाली पीढ़ियां यह समझे कि लड़कियों को आजाद छोड़ना कोई गलत बात नहीं है और उनके लिए समाज को सुधारना बहुत जरूरी है जो सोच लोगों की है उसको बदलना बहुत जरूरी है तो यह एक कदम है उस और कि हम देश को बेहतर बना सकें लोगों के दिमाग में जो जो हम लोगों के प्रति एक बात बैठी हुई है कि हिंदुस्तान सिर्फ देश नहीं है उसको हम बदल सकें धन्यवाद आप चाहे तो हम को सपोर्ट कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर @youth_against_rape पी जाएं और साइन अप करें अगर आप हमारा साथ देना चाहते हैं तो