मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है, तो उसमे बस तकिया ब | हिंदी शायरी

"मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है, तो उसमे बस तकिया बिस्तर बचा हुआ है। उस चारदिवारी में कई निशानियाँ थी मगर, तेरा सताया एक अश्क अब तक बचा हुआ है। खुदा के मरने पर भी आँखे नम ना हों, हिज्र में अश्कों के बाद सूखा पड़ा हुआ है। मैं इतना जिद्दी हो गया हूंँ की मत पूछ, तेरे जाने के बाद ये दिल बच्चा बना हुआ है। मैनें बाहर से खुद पर इतने जुल्म किए कि, मेरे अंदर का शख्स पागल बना हुआ है। किसी को मंजिल दिखे तो कोई इशारा कर देना, ये पागल मौत की खोज में लगा हुआ है।। ©Ajay Dudhwal"

 मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है,
तो उसमे बस तकिया बिस्तर बचा हुआ है। 

उस चारदिवारी में कई निशानियाँ थी मगर,
तेरा सताया एक अश्क अब तक बचा हुआ है। 

खुदा के मरने पर भी आँखे नम ना हों,
हिज्र में अश्कों के बाद सूखा पड़ा हुआ है। 

मैं इतना जिद्दी हो गया हूंँ की मत पूछ,
तेरे जाने के बाद ये दिल बच्चा बना हुआ है। 

मैनें बाहर से खुद पर इतने जुल्म किए कि,
मेरे अंदर का शख्स पागल बना हुआ है। 

किसी को मंजिल दिखे तो कोई इशारा कर देना,
ये पागल मौत की खोज में लगा हुआ है।।

©Ajay Dudhwal

मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है, तो उसमे बस तकिया बिस्तर बचा हुआ है। उस चारदिवारी में कई निशानियाँ थी मगर, तेरा सताया एक अश्क अब तक बचा हुआ है। खुदा के मरने पर भी आँखे नम ना हों, हिज्र में अश्कों के बाद सूखा पड़ा हुआ है। मैं इतना जिद्दी हो गया हूंँ की मत पूछ, तेरे जाने के बाद ये दिल बच्चा बना हुआ है। मैनें बाहर से खुद पर इतने जुल्म किए कि, मेरे अंदर का शख्स पागल बना हुआ है। किसी को मंजिल दिखे तो कोई इशारा कर देना, ये पागल मौत की खोज में लगा हुआ है।। ©Ajay Dudhwal

#moonnight मेरे पास कुछ पुराना बचा हुआ है,
तो उसमे बस तकिया बिस्तर बचा हुआ है।

उस चारदिवारी में कई निशानियाँ थी मगर,
तेरा सताया एक अश्क अब तक बचा हुआ है।

खुदा के मरने पर भी आँखे नम ना हों,
हिज्र में अश्कों के बाद सूखा पड़ा हुआ है।

People who shared love close

More like this

Trending Topic