White दिल के दिल
मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?
तुम्हें क्यों मुझसे मोहब्बत नहीं होती
और मुझे तुमसे क्यों नफरत नहीं होती
इस जहां में बहोत कुछ है होने को मेरे दोस्त!
फिर तुम्हारे साथ मेरी जुगलबंदी क्यों नहीं होती
मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?
तुम्हें क्यों मुझसे वफा नहीं होती
और मुझे क्यों तुमसे शिकायत नहीं होती
इस जहां में बहोत कुछ है समझने को मेरे दोस्त !
फिर तुम्हारे साथ मेरी मिलावट क्यों नहीं होती
मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?
तुम्हें क्यों मुझसे बातें करनी नहीं होती
और मुझे तुमसे क्यों कोई बात छुपानी नहीं होती
इस जहां में बहोत कुछ है जताने को मेरे दोस्त?
फिर तुम्हारे साथ मेरी प्यार में दोस्ती क्यों नहीं होती
मुझे खुद से जुदा होकर खुद के पास जाना हैं!
बता! मुझे दिल के दिल तक कैसे जाना हैं?
©Parth kapadiya
#sad_shayari #कविता #शायरी #प्रेम #इश्क #मोहब्बत #दिल #दिलकीबात #parthkapadiya #poeticinsan udass Afzal khan Madhusudan Shrivastava gudiya pramodini Mohapatra GOPAL