White रुखसत हुआ तो आंख मिलाकर नहीं गया।
वह क्यों गया है यह भी बता कर नहीं गया
वह यूं गया है कि यह हमें बाद में याद आई।
एहसास तक भी हमको दिल कर नहीं गया
यू लग रहा है जैसे कि अभी लौट आएगा
जाते हुए चिराग बुझाकर नहीं गया।
बस एक लकीर खींच गया दरमियां में।
दीवार रास्ते में बनाकर नहीं गया।
©Jaiveer Singh
#sad_quotes गया