Unsplash *सब कुछ लूट चुका है,अब तू ही बाकी है*
सब कुछ लुट चुका है, अब तू ही बाकी है,
सब बोली लगा चुके है अब तू ही बाकी है।
अब तो आ जाओ मेरे सनम मेरे करीब मे,
अब तो बस यही आख़री हसरत बाकी है।।
जिंदगी बीत चुकी है अब कुछ दिन बाकी है,
सब खत्म हो चुका है,बस मेरे प्राण बाकी है।
अब तो आ जाओ मेरे सनम मेरे ही करीब मे,
अब तो मेरे जनाजे को हाथ लगाने बाकी है.
©Anju
#lovelife hindi poetry