White खुद को इतना भी मत बचाया कर,
बारिशे हों तो भीग जाया कर।
चांद लाकर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे से जगमगाया कर।
दर्द हीरा हैं दर्द मोती हैं,
दर्द आंखों से मत बहाया कर।
काम ले कुछ हसीन होठों से,
बातों बातों में मुस्कुराया कर।
धूप मायूस लौट जाती हैं,
छत पे किसी बहाने आया कर।
कौन कहता हैं दिल मिलाने को,
काम से कम हाथ तो मिलाया कर।
©NAND
#love_shayari