मेरी सीरत से बेखबर हो तुम... मैं गाफिल, बेबाक सी ह | हिंदी Poetry Vide

"मेरी सीरत से बेखबर हो तुम... मैं गाफिल, बेबाक सी हूं। गर दे सको साथ तो आना... मैं दरिया ए जर्फ हूं... तुम हो अर्श के सितारे से। गर दे सको तहफ्फुज तो आना... मैं हवाओं के आगोश मे मगन... तन्हा सी रूह हूं। तुम हो अहद के पक्के से... गर करो अहद ये भी... मुझ इज्तीरार ए रूह को... हर हाल ए दुनियां में समझोगे संजीदगी से... तो आना। मुंतजिर हूं मैं भी ऐसी एक बा दस्तूर हमसाये की... गर तुम भी आरजू करो यूं ही मेरी तो आना। ❤️😌🥀 ©@sadiya jawed "

मेरी सीरत से बेखबर हो तुम... मैं गाफिल, बेबाक सी हूं। गर दे सको साथ तो आना... मैं दरिया ए जर्फ हूं... तुम हो अर्श के सितारे से। गर दे सको तहफ्फुज तो आना... मैं हवाओं के आगोश मे मगन... तन्हा सी रूह हूं। तुम हो अहद के पक्के से... गर करो अहद ये भी... मुझ इज्तीरार ए रूह को... हर हाल ए दुनियां में समझोगे संजीदगी से... तो आना। मुंतजिर हूं मैं भी ऐसी एक बा दस्तूर हमसाये की... गर तुम भी आरजू करो यूं ही मेरी तो आना। ❤️😌🥀 ©@sadiya jawed

# तो आना 🫴

People who shared love close

More like this

Trending Topic