क्या आप लोग जानते हैं कि पलाशी का नाम प्लासी कैसे पड़ा..?
👉Read #caption & watch full #Video
प्लासी एक गांव है जोकि वेस्ट बंगाल में, भगीरथी के पूर्वी तट पर स्थित है और इसका नाम पलाश के वृक्ष के कारण पड़ा जो की इसके चारों तरफ बहुतायत मात्रा में है..! पलाश का फूल उतर प्रदेश का राजकीय फूल भी है..!
पलाश के पेड़ को बहुत पवित्र माना जाता है, इसके लकड़ी और पत्तों का उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है..! कहा जाता है कि पलाश के पेड़ में ब्रम्हा, विष्णु और महेश ये तीनों वास करते हैं...!
अगर हम पौराणिक कथाओं की माने तो एक कथा में कहा गया है कि एक बार भगवान शिव और माता पार्वती एकांत वास कर रहे थे तभी अग्नि देव वहां उनकी एकांत वास भंग करने के उद्देश्य से पहुँच गए जिससे क्रोधित होकर भगवान शिव ने उन्हें शाप दे दिया, और तभी से अग्नि देव पलाश के वृक्ष के रूप में इस धरती पर रहने लगे..!
#Phalsafa_e_zindagi