#आवाज बुलंद कर नारी शक्ति
🙏🙏🙏🙏👇🙏🙏🙏🙏
जब मंगलसूत्र के तार आपका दम घोंटने लगे
आपको चोट पहुंचाने लगे आपको डराने लगे और आपको मौत के घाट उतारने लगे तब भी क्या आप सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं पर कायम रहेंगे एक महिला को एक अच्छी पत्नी और बेटी बनने के लिये तैयार किया जाता है इससे पहले कि वह यह पता लगा सके कि वह अपने जीवन में क्या बनना चाहती है उसके जीवन का हर निर्णय समाज द्वारा बनाई गई अच्छी सूची में होने के लिए सावधानी से चुना जाता है हमारी संस्कृति और परंपराओं ने महिलाओं को केवल संपत्तियों में बदल दिया है जहां उन्हें बाजार मूल्य के अनुसार प्रदर्शित किया जाता है और मूल्य तय किया जाता है क्या वाकई हमें अपनी बेटियों के लिए यही होना चाहिए आइए अपने समाज द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए चूहे की दौड़ का हिस्सा बनना बंद करें बदलाव अपने आप में शुरू होता है दुनिया में बदलाव बाद में होता है खुद में वो जज्बा जगाना होता है जिससे हम अपने ऊपर होने वाले अत्याचार का सामना कर सके बेटी को इतना मजबूत बनाएं की वो गले घोंटने वाले मंगलसूत्र को तोड़ दे और खुद को आजाद कर ले उस कैद से क्युकी पिंजरे में बंद पंछी कितना भी मजबूत हो एक दिन दम तोड देता है मत सिखाओ बेटी को पति परमेश्वर होता है दारू पीकर दो लात मारे फिर भी सह लेना उसको सिखाओ अन्याय की खिलाफ लड़ना अपनी आवाज बुलंद करना तभी होगी नारी शक्ति की जीत ..🖊️
#अनु ॲजुरि🤦🏻🙆🏻♀️
👍Women are stronger than man 👍