ज़रूरी नहीं हर पहले कदम का बग़ावती होना किसी अनैति | हिंदी Poetry

"ज़रूरी नहीं हर पहले कदम का बग़ावती होना किसी अनैतिक बात पर , कभी असहमत हुए... तो भी लड़े हो तुम । जरूरी नहीं, हर रंजीदा कि मुश्किल, तुम हल कर ही सको पीड़ा देखकर, गर मर्म समझ सके... तो भी लड़े हो तुम । जरूरी नहीं , तुम्हारा हर किसी के साथ चीख पाना गर उसकी चीख सुनकर, तुम भी सिहर उठे... तो भी लड़े हो तुम । ©MADHVI SHARMA"

 ज़रूरी नहीं हर पहले कदम का बग़ावती होना
किसी अनैतिक बात पर , कभी असहमत हुए...
तो भी लड़े हो तुम ।

जरूरी नहीं, हर रंजीदा कि मुश्किल, 
तुम हल कर ही सको
पीड़ा देखकर, गर मर्म  समझ सके...
तो भी लड़े हो तुम ।

जरूरी नहीं , तुम्हारा  हर किसी के साथ
चीख पाना
गर उसकी चीख सुनकर,
तुम भी सिहर उठे...
तो भी लड़े हो तुम ।

©MADHVI SHARMA

ज़रूरी नहीं हर पहले कदम का बग़ावती होना किसी अनैतिक बात पर , कभी असहमत हुए... तो भी लड़े हो तुम । जरूरी नहीं, हर रंजीदा कि मुश्किल, तुम हल कर ही सको पीड़ा देखकर, गर मर्म समझ सके... तो भी लड़े हो तुम । जरूरी नहीं , तुम्हारा हर किसी के साथ चीख पाना गर उसकी चीख सुनकर, तुम भी सिहर उठे... तो भी लड़े हो तुम । ©MADHVI SHARMA

#Nojoto #nojotoofficial #nojotonews #nojotohindi
#feelings

People who shared love close

More like this

Trending Topic