प्यार तुम को भी है, प्यार हमको भी है,
ना साथ रहने से प्यार कम हुआ है हमारा
ना दूर जाने से प्यार कम होगा हमारा
तुम हरदम अपना धरम निभाती आई हो
हम हमेंशा अपना फर्ज निभाते आए है
चाहें जीत हो या हार हो हमारी
तुम ने सदा अपने सर का ताज बनया हमें
©•*~राधा~*•
#RajaRaani