*🥀🥀🥀🥀* *नहीं है चैन किसी को नए ज़माने में,* *हम | हिंदी Video

"*🥀🥀🥀🥀* *नहीं है चैन किसी को नए ज़माने में,* *हमें सुकून है अपने ग़रीब - ख़ाने में..!!* *किसी के पास नहीं वक़्त सुनेगा कौन मेरी,* *हर एक शख़्स फ़ँसा है कमाने-खाने में..!!* *भले फ़क़ीर हूँ दौलत है पास ग़ज़लों की,* *सिवा ग़ज़ल के न कुछ है मेरे ख़ज़ाने में..!!* *मेरी तो आँखों के आँसू भी अब तो सूख गए,* *कसर न छोड़ी थी तुमने मुझे रुलाने में..!!* *सही कहा था के गिरते को थाम ले साक़ी,* *मज़ा तो है किसी गिरते को फिर उठाने में..!!* *किये थे लाख जतन घर नहीं बना मुझ से,* *तुम्हारा हाथ है घर को चमन बनाने में..!!* *तुम्हे भुला दूँ मैं कैसे बड़ा ये मुश्किल है,* *तुम्हारा नाम है शामिल मेरे फ़साने में..!!* ©KRISHNA "

*🥀🥀🥀🥀* *नहीं है चैन किसी को नए ज़माने में,* *हमें सुकून है अपने ग़रीब - ख़ाने में..!!* *किसी के पास नहीं वक़्त सुनेगा कौन मेरी,* *हर एक शख़्स फ़ँसा है कमाने-खाने में..!!* *भले फ़क़ीर हूँ दौलत है पास ग़ज़लों की,* *सिवा ग़ज़ल के न कुछ है मेरे ख़ज़ाने में..!!* *मेरी तो आँखों के आँसू भी अब तो सूख गए,* *कसर न छोड़ी थी तुमने मुझे रुलाने में..!!* *सही कहा था के गिरते को थाम ले साक़ी,* *मज़ा तो है किसी गिरते को फिर उठाने में..!!* *किये थे लाख जतन घर नहीं बना मुझ से,* *तुम्हारा हाथ है घर को चमन बनाने में..!!* *तुम्हे भुला दूँ मैं कैसे बड़ा ये मुश्किल है,* *तुम्हारा नाम है शामिल मेरे फ़साने में..!!* ©KRISHNA

#IndvsAusLiveMatch

People who shared love close

More like this

Trending Topic