White ये नाम तेरा
ये शोहरत तेरी
मेरे किस काम की
ये जो तू बार- बार दिखावा करता है
अपने नाम ,धन ,दौलत शोहरत की
तुझे इसकी जरूरत क्यों पड़ी
ये सब कुछ तेरा है
मेरे किस काम की
दिखाकर ये सब कुछ
तू सोच में है तू बड़ा बन गया
और सामने वाला तुझसे कद में छोटा
ये वहम है तेरा तो तू पाल कर रख इसको
ये मेरे किस काम की
जो है ,जितना है ,काफ़ी है
हम तो मस्त हैं अपनी दुनिया में
तू समझ और कितना किसको नीचे गिराना है
ये सोच विचार तेरा है
ये मेरे किस काम की..by bina singh
©bina singh
#GoodMorning