White मित्रता की डोर से बंधा,
हर एक पल में सजीव।
जीवन की राहों में सदा,
मित्र ही है सच्चा प्रतीक।
सुख-दुख का साथी सदा,
हर मुश्किल में जो रहे।
मित्रता की छांव में सजी,
हर भावना को वह सहे।
जीवन के इस सफर में,
मित्रता है सबसे अनमोल।
हर एक दिन में मिलते,
खुशियों के अनगिनत बोल।
मित्रता दिवस का अवसर,
मन में उत्सव का उमंग।
सभी मित्रों को समर्पित,
यह प्यारा सा अनंग।
मित्रता का ये बंधन,
न कभी टूटे, न बिखरे।
सदा बने रहे अमर,
इस जीवन की यात्रा में।
©कन्हैया कुमार
#Friendship