महापर्व का होगा अब आगाज
छठ व्रत में होंगे सब साथ
खूब करेंगे इस बार धमाल
घर लौटने को सब है तैयार
नहाय खाय से होगी शुरुआत
फिर अगले दिन मिलेगा खरना का प्रसाद
भगवन भास्कर को अर्घ्य देने
फिर चलेंगे घांटो पर सब परिवार
गली गली की हो गई है सफाई
घाटों पर भी रौनक खूब है छाई
सूप है फलों से सज धज
नंगे पांव ही घाट चलेंगे हमसब
सूर्य उपासना का है ये त्योहार
सीख हमे देता है ये हरबार
सिर्फ उगते को ही नही हमसब
डूबते को भी करते है नमस्कार
©विजय