मुझे आज भी याद है.. तुमसे वो मेरी पहली मुलाकात.. उस पहली मुलाकात में.. तुम मुझे अजनबी से लगे ही नहीं.. एक अलग ही अपनापन था..
तुमसे मिल के, जैसे ना जाने.. कई जन्मों का इंतजार था.. जो सफल हो गया हो.. जिस एक पल में.. मैंने मानो खुद को पा लिया हो.. उस पहली मुलाकात से ही.. मैं तुम्हारी हो गयी थी..
उस पल से ही मैंने जाना था.. कि तुम मेरे लिए बने हो..
तुम्हारी आँखों में मैंने.. अपनी पूरी दुनियां देखी थी.. जिस पल के हर एक पल को..
मैंने हमेशा के लिए.. अपनी आँखों में संजो लिया...
©Neha Jain