तुम्हारी गुलाबी लिपिस्टिक, मेरी रागिनी है,
प्यार की कविता है, जिसे मैं हमेशा सुनता हूँ।
किन्तु इसके गुलाबी रंग की छाप छुपाए नहीं छुपती है।
इसे चाहे बिना रहा नहीं जाता,सब से छुपाना चाहता हूं तो छुपाया नहीं जाता!!
©कमल कांत
#गुलाबीलिपस्टिक #love #गुलाबी