White एक दिन हम जुदा हो जाएंगे
ना जाने कहां खो जाएंग ।
तुम लाख पुकारो गे हमको
पर लौट कर कर हम ना आएंगे ।
थक हार के दिन के कामों से
जब रात को सोने जाओगे ।
जब देखोगे अपने फोन को
पैगाम मेरा ना पाओगे ।
तब याद तुम्हें हम आएंगे
पर लौट के कभी ना आ पाएंगे ।
एक रोज यह रिश्ता टूटेगा
फिर कोई ना हमसे रूठेगा ।
पर हम ना आंखें खोलेंगे
तुमसे कभी ना बोलेंगे ।
आखिर उस दिन तुम रो दोगे
ए दोस्त तुम मुझे खो दोगे ।।
©Rohan Singh
#Sad_Status