हैं वो गुरु मेरे सबसे निराले,
मेरे मन मे सत्मार्ग की ज्योत जलाने वाले
सत्य असत्य मे अंतर बताने वाले
और मुझे मेरे प्रिय कान्हा से मिलाने वाले
ऐसे गुरुवर मैंने बड़े भाग्य से पाये हैं
स्वयं जिनके नाम मे मेरे "श्री श्यामसुंदर" समाये हैं
©Shreya Garg
#DearKanha