मिलती हैं हजारों यादें
पर इनमे वो बात कहा
वो सुबह की किलकारियां
वो दौड़ लगाना अब कहा
अकेले बैठे हैं कई फिलहाल
किसी से मिलने की फुरसत कहा
वो एक साथ बैठना
वो एक साथ खाना
दोस्तो को वो हाल सुनना
वो चुपके से दिल चुराना
कही छूट गए वो दिन सारे
जी रहे हैं कही सिर्फ यादों के सहारे❤️🌸
wo yaade ab kaha 🌸🌸
#SchoolDays #memoriesforever #Freindship #daily