मानो अब तो लगता ऐसे कि
जीवन का सारा सार ,
सिर्फ फेसबुक , इंस्टा और व्हाट्स अप पर ही मिल जाता है ।
भोर से शुरू होता पहर देर रात तक चलता जाता है ।
हर विषय का ज्ञान यूट्यूब पर ही मिल जाता है ।
सुबह होती शुरू देवदर्शन और सुविचार से
दोपहर तक खाने और ताने पर आ जाता है
शाम होती हसीन है । रात भी रंगीन कर जाता है ।
मिया बीबी की तकरार , प्रेमी प्रेमिकाओं की मनुहार , शोधकर्ताओं के विचार और संत महात्मा गुरु का भविष्य के प्रति विचार सब इन पर मिल जाता है ।
जीवन का रोज होता कम एक दिन पर नई ऊर्जा दे जाता है ।
कहते है लोग समय नहीं मिलने को पर
पूरा दिन रील देखने में निकल जाता है ।
दुख सुख और श्रद्धांजलि के संदेश सुन दिमाग घूम सा जाता है ।
मानो अब तो लगता ऐसे कि
जीवन का सारा सार ,
सिर्फ फेसबुक , इंस्टा और व्हाट्स उप
पर ही मिल जाता है ।।
पवन कुमार शर्मा
कवि कौटिल्य
©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya
#MountainPeak