Maa Mujhe Vardan Do Ki माँ फिर जगा दो तुम ही अब,
वो भक्ति जो रूठ रही है।
माँ फिर जला दो तुम ही अब,
ज्योत सत्य की बुझ रही है।
माँ याद दिला दो तुम ही अब,
वो शक्ति जो भूल रही है।
माँ फिर दिखा दो तुम ही अब,
धर्म राह जो छूट रही है।
माँ गांठ बंधा तो तुम ही अब,
आशा की डोर जो टूट रही है।
माँ पार लगा दो तुम ही अब,
मेरी नैय्या जो डूब रही है।।
माँ
#DurgaMaa #DURGAPOOJA #navratri #माँ #Nozoto #nozotohindi #Hindi