सब की दिल की बात करता हूँ |
पर मे सब की आवाज़ नहीं हूँ ||
सब से हंस कर बात करता हूँ |
पर किसी का खाश नहीं हूँ ||
कभी दोस्त से ज्यादा समझते है |
और कभी दोस्त से कम ||
अब तो मेने सोच लिया है |
सब को कह दूंगा ||
सबसे अच्छे से रहता हूँ |
पर टाइम पास नहीं हूँ ||
©Kumar surya
#Exploration 🤗🤗🤗