White फूल से मुलाक़ात हुई एक दिन,
कांटे ने हंसकर कहा,"तू महकता है, मैं चुभता हूँ,
फिर भी दोनों एक ही राह पर हैं।"
फूल ने मुस्कुराकर कहा,
"सच है, मैं सुंदर हूँ, पर तू ज़रूरी है,
मेरे बिना लोग रुकें,
पर तेरे बिना मैं खो जाऊं।"
कांटा बोला, "तू नरम है,
पर मेरी सख़्ती ही तुझे बचाती है,
तेरी ख़ुशबू से लोग आएं,
पर मेरी चुभन से वो जाएं।"
फूल ने धीरे से कहा,
"हम दोनों का ही तो अस्तित्व एक है,
मैं प्यार हूँ, तू रक्षा है,
हम एक ही पौधे के दो पहलू हैं।"
©Ajita Bansal
#good_night phoolo se mulakat