White वह भी क्या दिन थे ,
बिन कहे तुम समझते थे,
मेरे हर दर्द को महसूस करते थे,
तकलीफ हो मुझे तो आंसू तुम्हारी आंखों से बहते थे!
वह भी क्या दिन थे जब तुम मुझसे बेपनाह प्यार करते थे !
आज सब कहती हूं पर तुम समझ नहीं पाते,
मेरे दर्द दिल की दवा अब तुम बन नहीं पाते,
अब तो साथ होकर भी लगता है हम तन्हा है !
अब तुम्हारी नजरों तक हम अपनी नजर कर नहीं पाते !
©sweta kumari swati
#love_shayari ,#Dil #sed #me #tutadil