मिला हूँ मै जिससे वो कुछ मेरे जैसी हैं मिला हूँ मै जिससे वो कुछ मेरे जैसी हैं
मिला हूँ मै जिससे वो कुछ मेरे जैसी हैं,
हंसती तो हैं पर दिल में ग़म लिये बैठी है
हाँ आंसू भी निकलते है उसके
अक्सर वो उन आंसुओ को पी लिया करती है
हाँ वो लङकी कुछ मेरे जैसी हैं।
हाँ वो लङकी कुछ मेरे जैसी हैं।
#Nojoto #WoLadki