White लोकतंत्र के मान की खातिर, आन बान सम्मान की | हिंदी कविता

"White लोकतंत्र के मान की खातिर, आन बान सम्मान की खातिर,अब सकंल्प उठाए हम , छोड़ दूसरे काम सभी पहले , मतदान को जाएं हम , मतदान कीजिए,मतदान कीजिए लोकतंत्र का, सम्मान कीजिए मतदाता की सच्ची ताकत, केवल उसकी वोट है , सांप्रदायिकता, रिश्वतखोरी, बेईमानी पर चोट है ! जाति-पाती,समुदाय व भाषा जैसे जितने खोट है , ऐसी विद्रूपताओं के सम्मुख वोट करारी चोट है ! विश्व गुरु सोने की चिड़िया, फिर से देश बनाएँ हम... छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम ! ऐसा उम्मीदवार चुने जो , ज्ञानी हो, गुणवान हो, जिसकी खातिर बड़ा न छोटा,सब ज़न एक समान हो ! देश प्रेम, भाईचारा हो, सबके लिए सम्मान हो, खुद से पहले जिसके दिल में,प्यारा हिंदुस्तान हो ! करे तरक्की देश हमारा,अपना फर्ज निभाएं हम , छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम ! ©मनोज कौशिक"

 White 
लोकतंत्र के मान की खातिर,
आन बान सम्मान की खातिर,अब सकंल्प उठाए हम ,
छोड़ दूसरे काम सभी पहले , मतदान को जाएं हम ,

मतदान कीजिए,मतदान कीजिए 
लोकतंत्र का, सम्मान कीजिए 

मतदाता की सच्ची ताकत, केवल उसकी वोट है ,
सांप्रदायिकता, रिश्वतखोरी, बेईमानी पर चोट है !
जाति-पाती,समुदाय व भाषा जैसे जितने खोट है ,
ऐसी विद्रूपताओं के सम्मुख वोट करारी चोट है !

विश्व गुरु सोने की चिड़िया, फिर से देश बनाएँ हम...
छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम !

ऐसा उम्मीदवार चुने जो , ज्ञानी हो, गुणवान हो,
जिसकी खातिर बड़ा न छोटा,सब ज़न एक समान हो !
देश प्रेम, भाईचारा हो, सबके लिए सम्मान हो,
खुद से पहले जिसके दिल में,प्यारा हिंदुस्तान हो !

करे तरक्की देश हमारा,अपना फर्ज निभाएं हम ,
छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम !

©मनोज कौशिक

White लोकतंत्र के मान की खातिर, आन बान सम्मान की खातिर,अब सकंल्प उठाए हम , छोड़ दूसरे काम सभी पहले , मतदान को जाएं हम , मतदान कीजिए,मतदान कीजिए लोकतंत्र का, सम्मान कीजिए मतदाता की सच्ची ताकत, केवल उसकी वोट है , सांप्रदायिकता, रिश्वतखोरी, बेईमानी पर चोट है ! जाति-पाती,समुदाय व भाषा जैसे जितने खोट है , ऐसी विद्रूपताओं के सम्मुख वोट करारी चोट है ! विश्व गुरु सोने की चिड़िया, फिर से देश बनाएँ हम... छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम ! ऐसा उम्मीदवार चुने जो , ज्ञानी हो, गुणवान हो, जिसकी खातिर बड़ा न छोटा,सब ज़न एक समान हो ! देश प्रेम, भाईचारा हो, सबके लिए सम्मान हो, खुद से पहले जिसके दिल में,प्यारा हिंदुस्तान हो ! करे तरक्की देश हमारा,अपना फर्ज निभाएं हम , छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम ! ©मनोज कौशिक

#election_2024

People who shared love close

More like this

Trending Topic