इस मैच की दूसरी पारी में कपिल ने 30.3 ओवर में 83 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे. यह अब तक टेस्ट में किसी कैप्टन का पारी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. यह अलग बात है कि कपिल के इस प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम को मैच में 138 रन की हार का सामना करना पड़ा था. पारी के दौरान कपिल ने गॉर्डन ग्रीनिज को बोल्ड करके विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया था और इसके बाद विव रिचर्ड्स, लेरी गोम्स, गस लोगी, क्लाइव लॉयड, जेफ डूजोन, मैल्कम मार्शल, वेन डेनियल और माइकल होल्डिंग के रूप में अगले 8 विकेट भी झटके थे. पारी का पहला विकेट डेसमंड हेंस के रूप में गिरा था, यह विकेट बलविंदर संधू ने लिया था जो कपिलदेव के अलावा पारी में विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बने थे.
©LoVE fOr eVer
#skylining