White हैं तुमसे शिकायतें बहुत मानती हूं।
पर तुम हो सबसे बेहतर जानती हूं।।
जब भी बैठती हूं किसी विवादित चर्चे पर,
खुद को सौभाग्य शाली समझती तुम्हें पाकर।।
इंसान की खामियां ही समझ लो,
जो है सबके अंदर।
चाहे कितना भी मिल जाए,
चाहत खत्म नहीं होती जीवन भर
अम्बिका झा ✍️
©Ambika Jha
#sad_quotes