New Year 2025
नया साल आया, नई रौशनी लाया,
सपनों के आँगन में नई उम्मीदें छाया।
बीते साल की यादें संग सजा लो,
आने वाले कल को गले लगा लो।
चमकते सूरज सी हो हर सुबह तुम्हारी,
चांदनी रातों सी हो हर रात प्यारी।
हर कदम पर मिलें सफलता के फूल,
दिल हो खुशियों से, और दुनिया रंगीन गुल।
चलो लिखें कहानी नई,
जिंदगी के सफर में रवानी नई।
नया साल लाए सुख और शांति,
हर दिल में हो प्यार की ज्योति जलती।
नव वर्ष मंगलमय हो!
©writer maurya Anil
#Newyear2025