तुम महज़ एक क़िस्सा नहीं
Thursday, 15 July | 08:00 pm
Price: ₹99.00
Expired
हम इस दुनिया में अकसर कई किरदारों से मिलते हैं उनको जानते हैं और ज्यादातर किरदार एक किस्से में बदल जाते हैं और वक़्त के साथ हम उन किस्सों को कही न कही भूल जाते हैं पर कुछ किस्से ऐसे होते हैं जिन्हे भूलना मुमकिन नहीं होता और वो ताउम्र हमारे साथ चलते हैं क्यूंकि वो महज एक किस्सा न हो कर हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन जाते हैं
दोस्तों, पेशे से इंजीनियर और दिल से कलमकार Purna हम सभी के बीच लेकर आ रही हैं अपना लाइव पोएट्री शो "Tum Mahaz Ek Kissa Nahi" तो आज ही इसे बुक करें और सुनिए ऐसे ही कुछ किस्से और मिलें अलग अलग किरदारों से